केन्द्रीय ग्रंथागार, ग्रंथागार अभिविन्यास कार्यक्रम (एलओपी) आयोजित करने के लिए कटिबद्ध है ताकि उसके उपयोगकर्ता को शैक्षिक, ज्ञान तथा शोध संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर उद्देश्य की पूर्ति हेतु सशक्त किया जा सके।
ग्रंथागार तीन प्रकार के अभिविन्यास कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं जिनमें पहला – जनजागरुकता कार्यक्रम है, जो प्रत्येक गुरुवार को ग्रंथालय के अंदर संचालित किया जाता है और इस कार्यक्रम मं कोई भी सहभागिता कर सकता है। दूसरा, विषय/विभाग विशेष का कार्यक्रम है जो विभागों की ओर से रखे गए मांगों के अनुरूप संचालित किया जाता है। तीसरा, शोध आधारित कार्यक्रम है जो बाह्य एजेंसी अथवा संस्थान के साथ मिलकर किया जाता है।