Accessibility Tools

कुलसचिव

डॉ. दीपक शर्मा प्रतिष्ठित हिन्दू कॉलेज दिल्ली के स्वर्ण पदक विजेता छात्र तथा गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले बीस वर्षों से संकाय के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होनें कई शोधपत्रों का लेखन किया है तथा हरबर्ट सिमोन के प्रशासनिक विचारों पर पुस्तक लिखी है। डॉ. शर्मा ने लोक प्रशासन के क्षेत्र में गहन शोधकार्य किया है। सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा सुशासन को प्रोत्साहन: कर्नाटक आंध्रप्रदेश, दिल्ली पर एक अध्ययन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित एवं वित्तीय समर्थित परियोजना प्रशासन में प्रेरण एवं निष्पादन : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का एक अध्ययन विषयक दो बड़ी शोध परियोजनाओं को संपादित किया है। उन्होने ने कनाड़ा, हांगकांग समेत भारतके विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित अनेक संगोष्ठियों में सहभागिता की है। डॉ. शर्मा उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता आश्वासन एवं प्रत्यायन संबंधी मुद्दों पर रिसोर्स परसन के रूप में कार्य किया है।

Main Menu Hindi