सुश्री परमा चाकमा
विभाग प्रमुखविभाग का संक्षिप्त परिचय
त्रिपुरा विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग विभाग का प्रमुख कार्य अंतर्विषयक शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। विभाग के पास विभिन्न पृष्ठभूमि व अनुभवों से युक्त समर्पित संकाय सदस्यों का एक समूह उपलब्ध है। विभाग में विषय के केन्द्र में जहाँमुद्दे और विषयवस्तु है वहीं शिक्षण व अनुसंधान गतिविधियाँ समकालीन प्रश्नों पर दोनों बुनियादी और व्यवहारिक आयामों के अनुरूप हैं। विभाग के पाठ्यक्रम को विकसित करने के समयआरंभमें ही क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परंपराओं को ध्यान में रखा गया है।
स्थापना वर्ष
2011
शोध हेतु प्रमुख क्षेत्र
धार्मिक समाजशास्त्र, शिक्षण समाजशास्त्र, आर्थिक/जीवन/विकास समाजशास्त्र सांस्कृतिक एवं संचार अर्थशास्त्र, लैंगिक एवं राजनैतिक समाजशास्त्र
Head-in-charge of the Department
सुश्री परमा चाकमा