Accessibility Tools

वाणिज्य विभाग

Prof. Prallad Debnath

प्रो.प्रह्लाद देवनाथ

विभाग प्रमुख

विभाग का संक्षिप्त विवरण

सन् 1987 ई. में त्रिपुरा विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद सबसे पहले सन् 1988 ई. के अंत में वाणिज्य विभाग प्रारंभ हुआ। वर्ष 2013 के नवंबर-दिसंबर में विभाग ने रजत जयंती मनाई। अपनी इस यात्रा के दौरान विभाग ने न केवल स्नातकोत्तर और पीएच.डी. कार्यक्रम प्रारंभ किया है, बल्कि अन्य कार्यक्रमों यथा – व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक व स्नातकोत्तर (बीबीए व एमबीए) तथा व्यापार (ट्रेड), परिवहन एवं संचार में स्नातकोत्तर (पीजीडीटीटी) पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने में उत्प्रेरक की तरह कार्य करते हुए इसे स्थापित किया है।

स्थापना वर्ष

1988

विभागाध्यक्ष

प्रो.प्रह्लाद देवनाथ

Main Menu Hindi