Accessibility Tools

अन्य विवरण

विभाग का परिचय

फिल्म एवं वीडियो निर्माण में बी. वोक पाठ्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई। यह दक्षता आधारिक पाठ्यक्रम है। यह पाठयक्रम स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के समतुल्य है। पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) तथा राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम (एनएसडीसी) से अनुमोदित है। मीडिया एवं मनोरंजन दक्षता परिषद् (एमईएससी) इस कार्यक्रम के लिए सेक्टर दक्षता परिषद् है तथा इसका समझौता ज्ञापन (एमओयू) त्रिपुरा विश्वविद्यालय के साथ है। पाठ्यक्रम का निर्माण फिल्म एवं वीडियो निर्माण से जुड़े छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षित करना है। पाठ्यक्रम में फिल्म एवं वीडियो निर्माण के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही पहलुओं के महत्व को जोड़ा गया है। पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे दक्ष व्यक्तियों को तैयार करने का है जिन्हें फिल्म उद्योग में आसानी से प्रवेश मिल सके। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को फिल्म एवं वीडियो निर्माण में बी. वोक की डिग्री प्रदान की जाती है जो कि स्नातक के समतुल्य है। इसके साथ ही छात्रों के सत्यापन हेतु मीडिया एवं मनोरंजन दक्षता परिषद् की ओर से विभिन्न योग्यता पैक लिया जाता है ताकि छात्रों को मीडिया एवं मनोरंजन सेक्टर में आसानी से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

स्थापना वर्ष

2015

अध्यक्ष / विभाग के समन्वयक

प्रो. आर. के. नाथ

सहायक समन्वयक

डॉ. सिंधु पौडयाल

Main Menu Hindi