प्रो. सैयद अरशद हुसैन
त्रिपुरा विश्वविद्यालय के भौतिकशास्त्र की स्थापना वर्ष 1990 ई.में तीन प्राध्यापकों के साथ पुरानी इमारत के कुछ कमरों में हुई और उसके बाद से विभाग ने शैक्षिक अनुसंधान तथा विस्तार-कार्यों में तीव्र प्रगति की है। विभाग नेपाँच प्राध्यापकों और समर्पित छात्रों के समूह के साथ पाठ्य विवरण का विकास, वित्त पोषित परियोजनाओं के माध्यम से शोध तथा पीएचडी छात्रों को दिशानिर्देश देने में तीव्र गति बनाये रखा है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को अब 6 माह के चार सेमेस्टरों में विभक्त कर दिया गया है तथाविभाग से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए 6 माह के कोर्स वर्क को भी प्रारम्भ किया गया है। विभाग छात्रों के विशाल संख्या को नेट / स्लेट कीपात्रता हासिल करने हेतु उन्हें तदनुसार योग्य बनाने हेतु ख्यातिप्राप्त है तथा आम जीवन में उन्हें उचित प्लेसमेंट मिला है। इस विषय पर शेष देशों से भी सम्पर्क स्थापित करने हेतु विभाग के संकाय कठिन प्रयत्न कर रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय बैठक, संगोष्ठी आदि मेंसहभागिता कर रहे हैं। संप्रति विभागीय-संकाय विभिन्न केन्द्रीय वित्त पोषित एजेंसियों यथा - डीएसटी, इसरो, सीएसआइआर, डीएई,यूजीसी आदि के एक करोड़ से अधिक स्वीकृत राशि वाली परियोजनाओं में कार्यरत हैं। विभाग के संकाय विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के साथ संयुक्त-शोध पर कार्य कर रहे हैं।प्रो. रॉबर्ट ए. स्कोनहेड्ट, रॉयल सोसायटी फेलो तथा एमेरिटस प्रो. के.यू.लीयूवेन, बेल्जियम तथा प्रो. आर. पांडे, पीठ प्राध्यापक, भौतिकशास्त्र विभाग, मिशिगन टेक यूनिवर्सिटी, यूएसए आदि ने वर्ष 2010 के प्रारंभ में विभाग का शैक्षिक व शोध आदान-प्रदान से सम्बन्धित सहयोग हेतु दौरा किया है।
1990
Prof. Syed Arshad Hussain
Departmental website: click here
कुल विजिटर्स की संख्या : 4648516
सर्वाधिकार सुरक्षित © त्रिपुरा विश्वविद्यालय
अंतिम अद्यतनीकरण : 11/12/2023 02:03:59
रूपांकन एवं विकास डाटाफ्लो सिस्टम