सांख्यिकी विभाग

विभाग का संक्षिप्त विवरण :

एमएससी सांख्यिकी के पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल विषय में उच्च शिक्षा प्रदान करना है बल्कि उन्हे समाज, उद्योग, अध्यापन, उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे भारतीय सांख्यिकीय सेवा, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जैसी आवश्यकताओं हेतु तैयार करना भी है। इस पाठ्यक्रम का लक्ष्य छात्रों को विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक अन्वेषण में आने वाली समस्याओं को आधुनिक सांख्यिकीय तकनीकी/ सॉफ्टवेयर के प्रयोग सांख्यिकीय तकनीकि के विकास और अनुप्रयोग द्वारा आँकड़ों का विश्लेषण करना है।

स्थापना वर्ष :

2011

विभागाध्यक्ष (प्रभारी) :

श्री सम्राट होर

 

 

कुल विजिटर्स की संख्या : 4831050

सर्वाधिकार सुरक्षित © त्रिपुरा विश्वविद्यालय

अंतिम अद्यतनीकरण : 29/03/2024 02:03:06

रूपांकन एवं विकास डाटाफ्लो सिस्टम